Transcript :

मैं अनीता जिन, निगाडी पुणे में रहने वाली हु. मुझे वहा पर तृप्ति तुमरे मैडम से मालूम पड़ा की डॉ आश्विन पोरवाल सर फिस्टुला के लिए आपको बराबर ऑपरेट करके दे सकते है. क्यूंकि मैं पहले वही पे ऑपरेट कराने वाली थी फिर मुझे लगा इसके लिए कोई जनरल सर्जन नहीं इसके लिए कोई स्पेशलिस्ट सर्जन ही चाहिए। स्पेशलिस्ट डॉ के पास आने के वजह होने की वजह से मैं डॉ साहेब के पास आई और सबने चेकउप करने के तुरंत बाद बोला की आपका ऑपरेट करना जरुरी है. आपको फिस्टुला है जिसको तुरंत ऑपरेट किया तो रिकवरी जल्दी हो सकती है. तो मैंने तुरंत डिसिशन लिया और दूसरे दिन ही एडमिट करने का निर्णए किया। डॉ साहेब ने बहुत कोआपरेट किया ऑपरेशन के टाइम पे भी. मैं बहुत डर गई थी और पूरी तरह से कप रही थी. उस समय डॉ साहेब ने मुझे मेन्टल बहुत हिम्मत दी जिसकी वजह मैं थोड़ी देर में ही नार्मल हो गई और ऑपरेशन सक्सेसफुल हो सका. डॉ साहेब ने भी बोला आपका बहुत कम्प्लीकेटेड केस था.जिसमे २ घंटे लगे ऑपरेशन करने में.अभी ६ हफ्ते डॉ साहेब ने बोला था रिकवरी में लगेंगे तो नहीं २ हफ्ते रिकवरी में लगेंगे और २ हफ्ते में रिकवरी मालूम पड़ी और २ हफ्ते में मुझे बहुत रिलैक्स होने लगा. और २ हफ्ते के बाद नार्मल जैसे चलना फिरना चालू हो गया. अभी मेरे को २ महीने हो गए है और इन दो महीनो में मैं पूरी तरह से स्वस्थ अनुभव कर रही हु और एक्सरसाइज वगेरा सब चालू है